सुनते थे शिकारी शेर की आवाजाही की खबर चिड़ियों के शोरगुल से भांपते हैं.
कुछ यूँ ही गुडगाँव के बिल्डर्स इस बात की खबर रखते हैं कि बच्चे आजकल किस मैदान में खेल रहे हैं. आज बच्चों ने पिच बांधी और बस, हफ्ते से पहले वहां नींव की खुदाई शुरू.
बेचारे बच्चे खानाबदोशों की तरह अपना डेरा-टप्पा उठा निकल पड़ते हैं, फ़िर किसी नए मैदान की खोज में.
बुजुर्गवार तो फिर भी अपने बेंचधारी-कीर्तनकारी पार्क की हिफाज़त कर लेते हैं, बच्चे किस कमिश्नर अफ़सर के दफ्तर पे गुहार लगायेंगे भाई?
कुछ यूँ ही गुडगाँव के बिल्डर्स इस बात की खबर रखते हैं कि बच्चे आजकल किस मैदान में खेल रहे हैं. आज बच्चों ने पिच बांधी और बस, हफ्ते से पहले वहां नींव की खुदाई शुरू.
बेचारे बच्चे खानाबदोशों की तरह अपना डेरा-टप्पा उठा निकल पड़ते हैं, फ़िर किसी नए मैदान की खोज में.
बुजुर्गवार तो फिर भी अपने बेंचधारी-कीर्तनकारी पार्क की हिफाज़त कर लेते हैं, बच्चे किस कमिश्नर अफ़सर के दफ्तर पे गुहार लगायेंगे भाई?
No comments:
Post a Comment