13.10.14

औरांग मंत्री

औरांग को बचपन से खुद को कलफ-इस्त्री कर रखने की आदत है. वो चलते समय गर्दन, कुहनियाँ और घुटने लीक से सीधे रखता है. औरांग मुड़ने में कतई यकीन नहीं रखता, यू-टर्न से तो उसे सख्त नफ़रत है. उसका हेमा मालिनी से चिकने गाल वाले भगवान पर सच्चा अटल विश्वास है. इस विश्वास के बारे में सवाल-जवाब या तर्क-वितर्क उसको रत्ती भर बर्दाश्त नहीं. औरंग को केवल शुद्ध शाकाहारी चुटकुले भाते हैं. वो सिर्फ गोरे पुरुषों की बात पर विश्वास करता है. औरंग ने आज तक बत्ती जला के कपड़े नहीं उतारे. उसे मात्र अपने गोत्र, वर्ण, धर्म, भाषा और राष्ट्र पर गौरव ही नहीं, बल्कि हर दूसरे गोत्र, वर्ण, धर्म, भाषा और राष्ट्र से एक स्वस्थ घृणा भी है. औरांग पक्का चुनाव जीतेगा.

No comments: