एक कोलतार का कारखाना है.
नाम 'औरांग अधूरी-ख्वाहिश लिमिटेड'. कभी ओवरफ्लो करे तो सगरे शहर में फ़ैल जाता है कमबखत. जूतों में चिपकने लगता है, मन का हर कदम एक-एक मन सा भारी. चिंगारी पकड़ ले तो आग पहन लेता है, काला कसैला धुंआ ऐसे उठता है जैसे आहें. आँखों में चुभती हैं, पानी निकलता है.
एक कोलतार का कारखाना है दिलनगर में.
No comments:
Post a Comment