मेरे घर में एक सोफा कुर्सी है. देखने से साफ़ जाहिर होता है कि अपने हिस्से का वक़्त गुज़ार चुकी है और अब एक्सटेंडेड टेन्योर में है. सच तो ये है कि ली भी बड़े सस्ते में थी. पॉलिश जगह जगह से उतर गयी है, जोड़ दिखाई देने लगे हैं, एस्थेटिक्स को खटकने लगी है. मगर जालिम आज भी आरामदेह इतनी कि बैठो तो उठने का मन ना करे. अब सवाल ये है कि ऐसी कुर्सी का किया क्या जाए.
No comments:
Post a Comment